फरवरी का पहला सप्ताह, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य
: आज से इस साल का फरवरी माह शुरु हो गया है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में आपकी राशि में कई परिवर्तन होगे। इन सात दिन में चंद्रमा तुला राशि से मकर राशि तक जाएगा। जिसके कारण इस सप्ताह में शुभ और अशुभ योग बनेगा। इस सप्ताह कुछ राशियों के लिए शुभ होगा ।
धर्म डेस्क: आज से इस साल का फरवरी माह शुरु हो गया है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में आपकी राशि में कई परिवर्तन होगे। इन सात दिन में चंद्रमा तुला राशि से मकर राशि तक जाएगा। जिसके कारण इस सप्ताह में शुभ और अशुभ योग बनेगा। इस सप्ताह कुछ राशियों के लिए शुभ होगा तो कुछ राशियों के लिए अशुभ होगा। जानिए इस सप्ताह आपकी राशि क्या कहती है।
ये भी पढ़े- एक क्लिक में जानिए फरवरी माह के व्रत-त्योहारों की पूरी जानकारी
मेष राशि
राहु महाराज ने अब राशि बदल कर आपकी राशि से पांचवें भाव में प्रवेश कर लिया है। जो आपके जीवन में आगामी 18 महीनों के दौरान विद्या और संतान संबंधी प्रश्न खड़े कर रहा है और प्रेम के संबंध में भी कठिनाई खड़ी करेगा तथा केतु आपकी राशि से लाभ स्थान में शुभपना धारण करके अचानक लाभ करवाने के लिए फलदायी बनेगा।
सप्ताह की शुरूआत का समय और मध्यभाग आपके लिए शुभ है। सप्ताह की शुरूआत में धन, व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में शुभ स्थिति बन रही है। नये लोगों के साथ मुलाकात होगी और उनकी मदद से महत्वाकांक्षा पूर्ण होगी। आपके भाग्य की उन्नति हो ऐसे कार्य भी हो सकते हैं। सप्ताह की शुरूआत में चंद्र आपकी राशि से सप्तम भाव में मंगल से और शुक्र तुला राशि में से गुजरेगा।
इस समय दौरान आप उत्साह के साथ अपना कार्य पूर्ण कर सकते हैं। जीवनसाथी अथवा मित्र के साथ मौज मस्ती करने अथवा बढ़िया स्थल पर घूमने-फिरने जाने का प्रसंग भी बन सकता है तथा कोई शुभकार्य भी हो सकता है। सप्ताह के मध्य भाग आपके लिए प्रतिकूल है। इस समय हताशा-निराशा अथवा आलस्य़ के कारण काम करने में एकाग्रता नहीं रहेगी। मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। बेचैनी और अस्वस्थता का अनुभव होगा। हालांकि अंतिम चरण में पुनः आप जोश और उमंग से भर जाएंगे।
लव लाइफ- लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। किसी बात पर लाइफ पार्टनर से विवाद भी संभव है। हालांकि, सप्ताह खत्म होते-होते तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
करियर- नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है, प्रमोशन संभव है साथ में इंक्रीमेंट भी। बिजनेस में कोई जोखिमपूर्ण निवेश न करें। सप्ताह के आखिरी दिनों में कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। परीक्षा संबंधी तैयारियों में मार्गदर्शन मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े दूसरी राशि के बारें में