धनु राशि
धनु राशि
इस सप्ताह कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है। हालांकि चंद्र की गति के कारण आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उसका कमोवेश असर अवश्य देखने को मिलेगा। इस सप्ताह का पूर्वार्ध का समय आपके लिए आंशिक रूप से तकलीफ देने वाला रहेगा।
ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ विसंवाद हो सकता है। आपके गुस्से के कारण संबंधों में तनाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। दुर्घटना से चोट लगने की संभावना होने से रास्ते पर चलते समय अथवा जल्दबाजी में काम करते समय सावधानी बरतें। अभी आपके विचारों में स्थिरता कम रहेगी, जिससे संभव हो वहां तक कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।
सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए आमदनी एवं उधार वसूली की दृष्टि से अच्छा रहेगा। साथ ही, आप परिवार के साथ भी सौहार्दपूर्ण समय बिता सकेंगे। 28 तारीख को धनतेरस होने से इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें, जिससे पूरा वर्ष आपका भंडार भरा रहेगा।
28 तारीख को धनतेरस और 30 तारीख को दिवाली होने से लक्ष्मी की आराधना करने से घर में सुख शांति और धन की कृपा बनी रहेगी। लक्ष्मी स्तोत्र या “ओम् श्रीं श्रियै नमः” के मंत्र का जाप कर सकते हैं। लक्ष्मी जी को आंवले का प्रसाद अधिक प्रिय है। साथ ही कमल का फूल चढ़ाएं और कमलघटे की माला से मंत्र का जाप करें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News