नई दिल्ली: वास्तु दोष निवारण के लिए किसी बने बनाए मकान को फिर से तोड़कर बनाना बेहद कठिन काम है। ये प्रक्रिया खर्चीली भी है और झंझटों से भरी हुई भी है। लिहाज़ा बिना तोड़ फोड़ किए कुछ ऐसे भी उपाय वास्तु शास्त्र में बतलाए गए हैं जिनसे वास्तु दोष का निवारण हो सकता है। अब हम ऐसे ही कुछ वास्तु दोष व उनके निदान के लिए किए जाने वाले उपायों की चर्चा करेंगे।
अगर आपके घर पर, पड़ोस में बनी ऊंची इमारत या घर की परछाई पड़ती है तो ये वास्तु दोष है। इससे आपकी धन संपत्ति व वैभव पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु के मुताबिक इस दोष के निदान के लिए अपने घर की छत पर एक शीशा यानि आईना ऐसे लगवाएं कि उस ऊंची इमारत या घर की पूरी छवि आईने में दिखाई दें। ये उपाय करने से आप इस वास्तु दोष का निवारण कर सकते हैं।
Latest Lifestyle News