मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो चुके हैं। इसके साथ ही मांगलिक कार्य की शुरुआत हो गई है, लेकिन आपको बता दें कि इस साल 2021 की शुरुआत के 3 माह तक काफी कम विवाह के मुहूर्त बन रहा है। दरअसल 19 जनवरी को देव गुरु अस्त हो जाएगे जिसके बाद ही मांगलिक कार्यो में रोक जग जाएगी। जानिए साल 2021 में किस माह में किस दिन पड़ रहा है विवाह के लिए अच्छा मुहूर्त।
आपको बता दें कि 14 जनवरी को जहां सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया वैसे ही खरमास खत्म हो गए। इसके बाद 5 दिन बाद ही 19 जनवरी से 16 फरवीर तक गुरु ब्रहस्पति अस्त हो जाएगे। इसके साथ ही 16 फरवरी से लेकर 17 अप्रैल तक शुक्र भी अस्त हो जाएगा। इस मौके पर भी मांगलिक कार्य होने की संभावना काफी कम हो।
साल 2021 का पहला पंचक आज से शुरू, 20 जनवरी तक बिल्कुल भी न करें ये काम
साल 2021 में पड़ने वाले विवाह के लिए शुभ मुहूर्त
जनवरी 2021 - खरमास समाप्त होने के बाद 18 जनवरी ही एक मुहूर्त है।
फरवरी 2021- फरवरी माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा है। हालांकि इस माह की 16 तारीफ को बसंत पंचमी पड़ रहा है। जो अबूझ मुहूर्त माना जाता है। लेकिन इस दिन शुक्र अस्त हो रहा है। जिसके कारण इस दिन विवाह करना शुभ नहीं होगा।
मार्च 2021- कोई शुभ मुहूर्त नहीं
Image Source : india tvVivah Muhurat 2021: जनवरी में सिर्फ एक ही दिन शहनाई बजने के बाद 3 माह तक इंतजार, जानिए इस साल पड़ने वाले विवाह मुहूर्त
अप्रैल 2021- इस माह कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 22, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 है।
मई 2021- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 24, 26, 28, 29 और 30 विवाह मुहूर्त है।
जून 2021- इस माह 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 और 24 है।
जुलाई 2021- इस माह देवशयनी एकादशी के बाद 15 नंवबर तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इस माह 1, 2, 7, 13 और 15 है।
नवंबर 2021- इस माह देवउठनी एकादशी के साथ विवाह होना शुरू हो जाएगा। इस माह 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30।
दिसंबर 2021- इस माह में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।
Latest Lifestyle News