आपसी रिश्ते और गोत्र में न करें शादी
किसी भी व्यक्ति को उस स्त्री से कभी भी शादी नहीं करना चाहिए, जिसका संबंध हमारे पिता या माता की ओर से किसी रिश्ते से हो। विष्णु पुराण में कहा गया है कि आपस के रिश्तेदारी में हो या फिर एक ही गोत्र में हो, तो उससे विवाह नही करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से जेनेटिक बीमारियां होने की भी संभावनाएं ज्यादा रहती हैं। जिस स्त्री के माता पक्ष से पांचवीं पीढ़ी तक और पिता पक्ष से सातवीं पीढ़ी तक कोई रिश्ता जुड़ा हो, उससे शादी नहीं करना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़े कैसी स्त्री से न करें शादी के बारें में
Latest Lifestyle News