A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वैनायकी गणेश चतुर्थी: आज राशिनुसार इन उपायों की मदद से करें गणपति जी को खुश, होगी हर मुराद पूरी

वैनायकी गणेश चतुर्थी: आज राशिनुसार इन उपायों की मदद से करें गणपति जी को खुश, होगी हर मुराद पूरी

आज वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी के दिन इन सब चीज़ों का लाभ पाने के लिये आपको कौन से उपाय करने चाहिए जानें आचार्य इंदु प्रकाश से राशिनुसार कौन से उपाय करना होगा बेहतर। 

कुंभ राशि
अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को सुखी बनाये रखना चाहते हैं, तो आज के दिन सुबह के समय स्नान के बाद, साफ कपड़े पहनकर श्री गणेश जी को दूर्वा की सात गाठें अर्पित करें | साथ ही भगवान को मोदक या बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं और श्री गणेश के मंत्र का 108 बार जप करें | मंत्र है- वक्र तुण्डाय हुं | आज के दिन ऐसा करने से आपका दाम्पत्य जीवन सुखी बना रहेगा | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह
स्थिति के अनुसार कुंभ राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है | 

मीन राशि
अगर आपकी कोई ऐसी इच्छा है, जो बहुत दिनों से किसी वजह से पूरी नहीं हो पा रही है, तो आज के दिन एक सूखा नारियल लेकर उसे ऊपर से गोलाई में काटकर उसके अंदर अपनी पसंदीदा मिठाई रख दें और उस पर नारियल के कटे हुए भाग को ढक्कर, उस पर मौली लपेटकर भगवान को अर्पित करें | आज के दिन ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी | बता दूं कि ये उपाय सभी राशि वाले लोग कर सकते हैं, लेकिन आज की ग्रह स्थिति के अनुसार मीन राशि वालों के लिए ये विशेष फलदायी है।

Latest Lifestyle News