A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र करनी है हर इच्छा पूरी, तो इस दिन ऐसे करें श्री गणेश की पूजा

करनी है हर इच्छा पूरी, तो इस दिन ऐसे करें श्री गणेश की पूजा

हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश की आराधना को समर्पित विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस बार ये व्रत व्रत 6 अगस्त, शनिवार को है। इस व्रत के नाम से ही इस व्रत का फल भी स्पष्ट हो जाता है।

lord ganesha

पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराएं और अपनी इच्छानुसार दक्षिणा दें। और आप भी शाम के समय भोजन ग्रहण करें। आपने जो प्रसाद में लड्डू चढाएं है। उसमें से 5 लड्डू निकाल कर बचे हुए लड़्डू को प्रसाद के रुप में बांट दें।

भगवान गणेश ने 108 अवतार लिए, लेकिन इन अवतारों में से ये 8 अवतार मुख्य माने जाते है। इन अवतारों का वर्णन आपको गणेशपुराण,मुद्गलपुराण, गणेश अंक आदि ग्रंथो में मिल जाएगा। जानिए श्रीगणेश के इन 8 अवतारों के बारें में।

श्री गणेश के इन नामों का रोज स्मरण करना चाहिए- वक्रतुंड, लंबोदर, एकदंत, महोदर, गजानन, विकट, धूम्रवर्ण और विघ्नराज।

Latest Lifestyle News