आज रंगों का त्योहार है, इसलिए वास्तु शास्त्र में भी आज हम बात करेंगे आपके जीवन के रंगों की। आज होली के दिन किस प्रोफेशन वालों को कौन-से रंग से होली खेलनी चाहिए, ताकि उन्हें अपने काम में अधिक से अधिक मुनाफा मिले, आज हम इसकी चर्चा करेंगे। सबसे पहले चर्चा लाल रंग की, लाल रंग भूमि पुत्र मंगल का रंग है, अतः भूमि से संबंधित सभी काम करने वाले माइनिंग क्षेत्र से जुड़े लोग, प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर्स, सीविल इंजिनियर्स आदि को लाल रंग से होली खेलनी चाहिए। दूसरी तरफ हरा रंग बुध का प्रतिनिधित्व करता है और बुद्ध, बुद्धि और वाणी का देवता है। अतः संगीतकारों, कम्पोज़र, व्यापारी वर्ग, शिक्षक, वकील, विद्यार्थी, लेखक, कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर इंजीनियरों के लिये हरे रंग से होली खेलना शुभ रहेगा।
इसके अलावा पीला रंग गुरु का प्रतिनिधित्व करता है और गुरु सोना, चांदी तथा अन्न से संबंधित व्यापार को आर्थिक रूप से प्रभावित करता है। अतः इन सब कार्यों से जुड़े लोगों को पीले रंग से होली खेलनी चाहिए। वहीं नीला रंग शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। अतः अभिनेता, कलाकार, कम्प्यूटर व्यवसायी, प्लास्टिक, ऑइलपेंट, लोहा व्यवसायी एवं राजनीतिज्ञों के लिये नीले रंग से होली खेलना अत्यंत शुभ रहेगा।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करें
- Vastu Tips: फर्श पर ज्यादा गहरे या चटकीले प्रिंट वाले कार्पेट का न करें इस्तेमाल, घर में बढ़ जाती है निगेटिव एनर
- Vastu Tips: घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें इस तरह के मिट्टी से बनीं चीजें, होगा शुभ
- Vastu Tips: मिट्टी से बनीं चीजें उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा
- Vastu Tips: गमला सहित मिट्टी से बनीं चीजें इस दिशा में रखना माना जाता है अच्छा
- Vastu Tips: मिट्टी के घड़े या मटके के लिए ये दिशा है सबसे बेस्ट, होगी धन संबंधी हर समस्या दूर
Latest Lifestyle News