A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: किचन में उत्तर-पूर्व दिशा से उत्तर दिशा के बीच ही होना चाहिए पानी का नल

वास्तु टिप्स: किचन में उत्तर-पूर्व दिशा से उत्तर दिशा के बीच ही होना चाहिए पानी का नल

वास्तु के हिसाब से घर में चीज़ें सेट की जाए तो घर में ख़ुशियाँ आती हैं। वास्तु टिप्स में आज जानिये किचन में किस तरफ होनी चाहिए पानी की व्यवस्था।

<p>वास्तु टिप्स</p>- India TV Hindi वास्तु टिप्स

वास्तु टिप्स: हम आपको बताएँगे कि किचन की अंदरूनी व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सिंक, पानी का नल पानी रखने का स्थान ये सब उत्तर दिशा से उत्तर-पूर्व दिशा के बीच होना चाहिए। ये बात स्वतंत्र मकान में भी लागू है और बंद मकान यानी कि फ़्लैट में भी। रसोई घर भले ही घर के किसी भी कोने में हो लेकिन पानी रखने की जगह में कभी बदलाव नहीं होना चाहिए।

25 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी कलश स्थापना

Latest Lifestyle News

Related Video