वास्तु शास्त्र में आज जानिए लाफिंग बुद्धा के बारे में। लाफिंग बुद्धा की मूर्ति संपन्नता का प्रतीक मानी जाती है। समझा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाने से घर में सफलता और संपन्नता आती है।
वास्तव में हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति अपने हास्यपूर्ण रूप से घर में खुशियों की वाइब्रेशन उपलब्ध करती है। मुस्कुराना संक्रामक है और हंसी भी लगभग संक्रामक है। किसी भी हंसते हुए व्यक्ति को देखकर हमारे दांत मुंह से बाहर आने के लिए आतुर हो जाते हैं।
लाफिंग बुद्धा का भी ऐसे ही एक सुविचारित प्रतीक है। हंसती हुई मूर्ति को देखकर भी मनुष्य प्रसन्नचित हो जाता है। इसलिए इसको घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने का विधान किया गया है, ताकि घर में आने वाला हर व्यक्ति हंसते हुए घुसे, ताकि घर के निवासी प्रसन्नचित रहे तो वहां आर्थिक संपन्नता खींची चली आती है।