वास्तु शास्त्र में आज जानिए घर में तोते का चित्र लगाने के बारे में। आमतौर पर देखने में आता है कि बच्चे एक बार अगर टीवी के आगे बैठ जाएं या खेल में लग जाएं तो फिर उन्हें किसी भी चीज़ की सुध-बुध नहीं रहती और कई बच्चे तो बचपन से ही पढ़ाई से जी चुराते हैं। उन्हें तो बस हमेशा नए-नए खेल और मस्ती करने की सूझती रहती है। ऐसा भी नहीं है कि खेलना नहीं चाहिए, लेकिन पढ़ाई के वक्त पढ़ाई भी करनी चाहिए।
अगर आपका बच्चा भी कुछ इसी स्वभाव का है, वो भी पढ़ाई से जी चुराता है तो आज ही एक तोते का बड़ा-सा पोस्टर या कोई तस्वीर खरीद कर लाएं और उसके कमरे की उत्तर दिशा में उसे लगा दें। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चाघर में तोते का चित्र लगाने के बारे में | उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु जरुर ठीक करेंगे।
अन्य संबंधित खबरों के लिए करें क्लिक Latest Lifestyle News
Related Video