A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस तरीके से न लगाएं फाउंटेन, बाहर से ही लौट जाएंगी खुशियां

Vastu Tips: घर में भूलकर भी इस तरीके से न लगाएं फाउंटेन, बाहर से ही लौट जाएंगी खुशियां

अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां पर वॉटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं, लेकिन इसे सही तरीके से नहीं लगाने पर घर में आने वाली खुशियां बाहर तक आकर ही वापस चली जायेंगी।

vastu tips today ghar me pani ka ghada rakhne ki disha Direction for fountain waterfall in house - India TV Hindi Image Source : PIXABAY.COM अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां पर वॉटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं 

वास्तु शास्त्र में आज पानी से संबंधित चीजों के बारे में जानिए। घर में पानी का घड़ा या सुराही रखने के लिये उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। इससे घर के सदस्यों को हर काम में सफलता मिलती है। कुछ लोग घर में वॉटरफॉल या फाउंटेन लगवाने के शौकीन होते हैं। लेकिन यह किस दिशा में होना चाहिए या इससे संबंधित किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ये हम आपको बतायेंगे। 

अगर आपके घर में गार्डन एरिया है तो आप वहां पर वॉटरफॉल या फाउंटेन लगवा सकते हैं। वॉटरफॉल इस तरह लगवाना चाहिए कि इसके पानी का प्रवाह आपके घर की दिशा में हो। उसका पानी कभी भी घर के बाहर की दूसरी दिशा में नहीं होना चाहिए। नहीं तो घर में आने वाली खुशियां बाहर तक आकर ही वापस चली जायेंगी।

वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा पानी से संबंधित कुछ और चीज़ों के बारे में। उम्मीद है आप इस वास्तु उपाय को अपनाकर अपने घर का वास्तु जरुर ठीक करेंगे।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

Vastu Tips: बच्चों के स्टडी रूम में बिल्कुल भी ना लगाएं इस तरह की तस्वीरें

Vastu Tips: इस तरह से रखेंगे स्टडी टेबल तो बच्चों का पढ़ाई पर रहेगा ध्यान केंद्रित

Vastu Tips: इस तरह से कराएंगे घर में पेंट तो लगेगा आपके बच्चे का पढ़ाई में मन

Vastu Tips: गुलाब की खुशबू कैसे बना देगी आपका दिन, जानिए

 

Latest Lifestyle News