A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: जानिए नरक चतुर्दशी के दिन नालियों पर दिये जलाने का महत्व

Vastu Tips: जानिए नरक चतुर्दशी के दिन नालियों पर दिये जलाने का महत्व

जानिए आचार्य इंदुप्रकाश से नरक चतुर्दशी को नाली पर दिये जलाने के महत्व के बारे में।

diwali 2019 vastu- India TV Hindi diwali 2019 vastu

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे नरक चतुर्दशी के दिन नालियों पर दिये जलाने के बारे में। आज नरक चर्तुदशी के दिन हर किसी को घर की नाली पर कम से कम एक दिया जरूर जलाना चाहिए। आज के दिन नालियों पर दिये जलाने की यह व्यवस्था हमें सिखाती हैं कि घर की और आस-पास की सभी नालियां हमेशा साफ-सुथरी रहनी चाहिए और जल की निकासी कभी भी अवरुद्ध नहीं होनी चाहिए, रूकनी नहीं चाहिए। 

घर की नालियों की स्थिति का सीधा संबंध घर की आर्थिक स्थिति से होता है। अगर घर की नालियां जाम हो जाये तो घर की आमदनी भी रूक जाती है। जहां नालियां जाम हैं, वहां पीछे से सप्लाई ऑटोमैटिक बंद हो जाती है और पानी का संबंध वरुण देव से है और वरुण का संबंध धन से है, इसीलिए वरुण के निवास समुद्र को रत्नाकर कहा जाता है । लिहाजा घर की नालियां साफ होनी चाहिए, घर का कूड़ा-करकट बाहर होना चाहिए और नालियों पर दीपक जलायें जाने चाहिये, तभी घर में धन का फ्लो बढ़ेगा। तो आज के दिन नालियों पर दिया तो जलाना ही है, साथ ही नालियों की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है।

Latest Lifestyle News