Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में हम नमक से संबंधित वास्तु टिप्स की बात कर रहे हैं और इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए आज हम बताएंगे कि नमक का इस्तेमाल करते हुए घर में बरकत कैसे लाई जा सकती है!
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, एक कांच के बर्तन या कटोरी में थोड़ा-सा नमक और चार-पांच लौंग रख दें। इस कांच की कटोरी को आप घर के किसी भी एक कोने में रख दें। इस उपाय को करने से घर मे धन की कमी दूर होने के साथ-साथ घर की चीज़ों में बरकत भी होगी। साथ ही घर में सुख शांति का माहौल भी रहेगा।
इसके अलावा अलग तरह की सुगंध से घर भी महकने लगेगा। वहीं, अगर बाथरूम संबंधी कोई वास्तु दोष है तो कटोरी में क्रिस्टल नमक लेकर बाथरूम में ही किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां पर किसी के हाथ उस पर न पड़े और कुछ-कुछ दिनों में कटोरी में से नमक को बदलते रहे। इससे बाथरूम संबंधी वास्तु दोष दूर हो जाएंगे।