Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार से ही घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और अगर घर के मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार की रुकावट या कोई अवरोध हो तो वास्तु के अनुसार यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।
अगर आपके घर के सामने कोई पेड़ या खम्बा खड़ा है या कोई गड्ढा है तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। इससे आपके परिवार के सदस्यों को बिना वजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
अतः इनके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और घर के बाहर गड्ढे को तुरंत भर दें। ऐसा करने से मुख्य द्वार के दुष्प्रभाव से आप बचे रहेंगे।