वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे मंदिर में रखी भगवान की दूषित मूर्तियों के बारे में। कई बार मन्दिर की साफ-सफाई करते समय गलती से भगवान की मूर्ति हाथ से छूट जाती है, जिससे उनमें दरार आ जाती है या उनकी किनारी झड़ जाती है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग मोह में आकर या फिर ध्यान न देने के चलते उन मूर्तियों को मंदिर में ही रखे रहते हैं जो कि वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे बिना वजह घर की शांति में बाधा आती है और परिवार के सदस्यों की परेशानी बढ़ती है।
अतः अगर आपके मन्दिर में भी इस तरह की मूर्तियां या तस्वीर रखी हैं, जिसकी किनारी हट गई होया जिसका फ्रेम क्रैक हो गया हो, तो उन्हें तुरंत मन्दिर से हटा लें और आगे भी इन बातों का ध्यान रखें।
Latest Lifestyle News