वास्तु शास्त्र में आज जानिए बिजली के तारों के बारे में। अक्सर घर और ऑफिस में हर जगह बिजली से जुड़ी चीज़ों के तार यहां-वहां बिखरे रहते हैं। अमूमन लोग बिजली की चीज़ों के इस्तेमाल के बाद उनके तारों को ऐसे ही छोड़ देते हैं। जैसे मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज होने के बाद लोग चार्जर को तह करके रखना भूल जाते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ये तरीका बिल्कुल ठीक नहीं है। इससे निगेटिविटी फैलती है और परिवार के सदस्य स्वभाव से चिड़चिड़े होते हैं। अतः किसी भी प्रकार के बिजली उपकरण के तार को यूज करने के बाद उन्हें अच्छे तरीके से फोल्ड करके एक जगह संभालकर रखना चाहिए।
इसी प्रकार अगर किसी बिजली उपकरण का तार जरूरत से ज्यादा बड़ा है, तो उसे रबड़ या धागे की सहायता से बांध देना चाहिए और जितनी जरूरत हो, बस उतना ही तार खुला रहने देना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखके आप अपने घर और ऑफिस को निगेटिविटी से बचा सकते हैं।