वास्तु शास्त्र में आज की चर्चा शाकल्य यानि हवन सामग्री की करेंगे। यज्ञ, होम यानि हवन अग्नि तत्व है, उसमें कुछ भी जलाये जाने का सीधा असर घर की वाइब्रेशन पर, घर के वास्तु पर होता है। आज कल सामान्यतया लोग बाजार से हवन सामग्री लाते हैं। बेहतर हो कि आप तिल, जौ, गुग्गुल आदि खरीद कर उसमे हवन करें। तो नोट करें जौ के मुकाबले तिल-दो गुना होना चाहिये।
Vastu Tips: जानें पूजा के समय घंटी बजाने से क्या होता है लाभ?
अन्य चिकनी और सुगंध की सामग्री जौ के बराबर होनी चाहिये। इसी तरह अलग-अलग चीजों की आहुति का भी अलग-अलग प्रमाण होता है। ये सब इसलिये कि चीजों को एक निश्चित मात्रा में मिलाने से ही उनका जरूरी केमिकल रिएक्शन होता है। इसी से घर का वास्तु सकारात्म तौर पर प्रभावित होता है। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा आज हवन सामग्री की बारे में, उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर जरुर लाभ उठाएंगे।
Vastu Tips: डाइनिंग रूम में बड़ा शीशा लगाना भाग्य के लिए होता है शुभ, वास्तु दोष दूर होने के साथ होते हैं ये अचूक लाभ
Latest Lifestyle News