वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश आज बात करेंगे भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में। यदि आप अपने घर का कुछ हिस्सा किराये पर उठाना चाहते हैं, यानि किरायदारों को भी अपने साथ घर में रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार किरायदारों को घर के अवनत हिस्से में, यानि कम ऊंचाई वाले हिस्से में रखना चाहिए और स्वंय उन्नत स्थान, यानी घर के ऊंचाई वाले हिस्से में रहना चाहिए।
इससे आपको किरायेदारों से संबंधित कोई परेशानी नहीं आयेगी। लेकिन ध्यान रहे अगर आप किरायदार नहीं भी रख रहे हैं, तो भी घर के निचले हिस्से को यूं ही न छोड़े, उसे प्रयोग में लाते रहें। इसके अलावा पूर्वमुखी भवन में एक बात का ख्याल और रखना चाहिए कि घर के पूर्वी हिस्से और ईशान कोण को साफ-सुथरा रखें। इस हिस्से में कूड़ा-कर्कट या पत्थर आदि न रखें। अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।