A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: घर के इस हिस्से में ही किराएदार को रखने का करना चाहिए अरेंजमेंट

वास्तु टिप्स: घर के इस हिस्से में ही किराएदार को रखने का करना चाहिए अरेंजमेंट

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश आज बात करेंगे भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में।

Home- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/AZADEHSJJADIRE Home

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश आज बात करेंगे भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में। यदि आप अपने घर का कुछ हिस्सा किराये पर उठाना चाहते हैं, यानि किरायदारों को भी अपने साथ घर में रखना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार किरायदारों को घर के अवनत हिस्से में, यानि कम ऊंचाई वाले हिस्से में रखना चाहिए और स्वंय उन्नत स्थान, यानी घर के ऊंचाई वाले हिस्से में रहना चाहिए। 

इससे आपको किरायेदारों से संबंधित कोई परेशानी नहीं आयेगी। लेकिन ध्यान रहे अगर आप किरायदार नहीं भी रख रहे हैं, तो भी घर के निचले हिस्से को यूं ही न छोड़े, उसे प्रयोग में लाते रहें। इसके अलावा पूर्वमुखी भवन में एक बात का ख्याल और रखना चाहिए कि घर के पूर्वी हिस्से और ईशान कोण को साफ-सुथरा रखें। इस हिस्से में कूड़ा-कर्कट या पत्थर आदि न रखें। अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी भवन की पूर्व दिशा में चारदिवारी और बरामदा बनाने के बारे में जानिए खास बात

वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी घर में इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन लाभ

वास्तु टिप्स: मकान बनवाते या खरीदते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान

वास्तु टिप्स: सेट टॉप बॉक्स की छतरी लगवाने के लिए ये है सही दिशा, दूर होता है वास्तुदोष

वास्तु टिप्स: बिजनेस में नुकसान की ये हो सकती है वजह, जानें धन में कैसे हो इजाफा

Latest Lifestyle News