वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए ड्राईंगरूम में फर्नीचर की दिशा के बारे में। ड्राइंगरूम में सोफा सेट रखने के लिये या कोई अन्य सजावटी फर्नीचर रखने के लिये वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पश्चिम दिशा, यानि कि नैऋत्य कोण का चुनाव करना सबसे बेहतर होता है।
फर्नीचर को दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार से सटाकर रखना चाहिए। इससे शुभ वास्तु के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। लेकिन अगर आपके घर की दशा-दिशा इस तरह है कि आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में फर्नीचर नहीं रख सकते तो आप उत्तर या पूर्वी दिशा की दीवार के सहारे सोफा या कोई सजावटी फर्नीचर रख सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इन दिशाओं में फर्नीचर रखते समय दीवार से फर्नीचर कम से कम 6 से 8 इंच की दूरी पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में दिशा से संबंधित कोई वास्तु दोष नहीं होगा।