Vastu tips: Birth Date के हिसाब से करें ये काम तो हर परेशानी होगी आसान
आचार्य इंदु प्रकाश से जानें किस अंक वाले जातक को किस दिशा में क्या रखना चाहिए।
आज वास्तु टिप्स में हम आपको मूलांक के आधार पर शुभ दिशा और वहां रखी जाने वाली विशेष वस्तु की जानकारी आपको दे रहे है। आज इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताते हैं कि 4 मूलांक वाले लोगों के लिए शुभ दिशा क्या है।
4 मूलांक वाले जातकों का ग्रह राहु है और दक्षिण-पश्चिम दिशा इनके लिये शुभ मानी जाती है इसलिए 4 मूलांक वालों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कांच की कोई वस्तु या शीशा लगाना चाहिए। वहीं 5 मूलांक वाले जातकों का ग्रह बुध है और उत्तर दिशा इनके लिये शुभ है इसलिए 5 मूलांक वाले जातकों को घर की उत्तर दिशा में लक्ष्मी जी या कुबेर की मूर्ति रखनी चाहिए।
6 मूलांक वालों की बात करें तो इन जातकों का ग्रह शुक्र माना गया है और दक्षिण-पूर्व इनके लिये शुभ दिशा है इसलिए 6 मूलांक वाले जातकों को घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख रखने से फायदा होता है।
मूलांक 7, 8 और 9 वाले लोगों के लिए शुभ दिशा कौन सी है और वहां उन्हे कौन सी चीज़ रखनी चाहिए। इस बारे में जानने के लिए 23 अगस्त की खबर को जरूर पढ़ें।
ऐसे निकाले अपना मूलांक
अगर आप अपना मूलांक जानते हैं तो ठीक लेकिन अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते है कि मूलांक कैसे निकालें। इसके लिए आपको अपने जन्म की तारीख ज्ञात होनी चाहिए। मान लीजिए, आपके जन्म की तारीख 11 है तो आपका मूलांक होगा 1+1, यानि दो। अगर आपके जन्म की तारीख 29 है तो आपका मूलांक 2+9, यानि 11 होगा लेकिन दो अंक आने पर फिर से अंकों को आपस में जोड़ दिया जाता है। इस लिहाज़ से आपका मूलांक होगा 2। आप भी अपना मूलांक ज्ञात कीजिए। आपको बता दें कि मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते है।