Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें लकड़ी के फर्नीचर, होगा शुभ
लकड़ी का फर्नीचर घर की शोभा को बढ़ाता है और लगभग हर घर में लकड़ी का कोई न कोई फर्नीचर तो हमें देखने को मिल ही जाता है।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर में लकड़ी का फर्नीचर रखने के बारे में। लकड़ी का फर्नीचर घर की शोभा को बढ़ाता है और लगभग हर घर में लकड़ी का कोई न कोई फर्नीचर तो हमें देखने को मिल ही जाता है। हम फर्नीचर तो ले आते हैं, लेकिन हमें उसे रखने की सही दिशा का ज्ञान नहीं होता। इसलिए घर में जहां जगह मिलती है, वहीं पर फर्नीचर रख देते है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फर्नीचर रखने के लिये भी एक सही दिशा निर्धारित होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किसी भी कमरे में, ड्राइंग रूम में या अन्य किसी जगह पर लकड़ी का फर्नीचर रखने के लिये आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना ठीक होता है। क्योंकि इस दिशा का संबंध काष्ठ, यानी लकड़ी से होता है। अतः आग्नेय कोण में लकड़ी का फर्नीचर रखने से उस दिशा से संबंधित तत्वों का शुभ फल प्राप्त होता है।
अन्य खबरों के लिए करे क्लिक
Vastu Tips: इस दिशा में डाइनिंग टेबल रखना माना जाता है शुभ, बना रहेगा परिवार में तालमेल
Vastu Tips:बच्चों के स्टडी रूम में कराएं इस रंग का पेंट, याददाश्त होगी तेज
Vastu Tips: बच्चों के स्टडी रूम में लगाएं इस तरह की तस्वीरें, याददाश्त होगी बेहतर
Vastu Tips: स्टडी रुम में इस दिशा में करें पानी की व्यवस्था, बच्चे को नहीं लगेगा किसी प्रकार का भय
Vastu Tips: कमरे में इस दिशा में रखें स्टडी टेबल, पढ़ाई में मिलेगा पॉजिटिव रिजल्ट