वास्तु टिप्स: वास्तु शास्त्र में आज हम आपको बताएंगे कि होटल में किस दिशा में सीढ़ियां और लिफ्ट बनवाना चाहिए। शहर हो या गांव अधिकतर सभी होटल बहुमंजिला ही होते हैं। इसलिए होटलों में सीढ़ियां व लिफ्ट तो लगवानी ही पड़ती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में सीढ़ियों के लिये दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना अच्छा रहता है। अगर घुमावदार सीढ़ियों का निर्माण करवा रहे हैं तो ध्यान रखे कि सीढ़ियों की दिशा घड़ी के घूमने की दिशा में ही हो, यानि की पूर्व से दक्षिण, दक्षिण से पश्चिम, पश्चिम से उत्तर तथा उत्तर से पूर्व दिशा की तरफ ही सीढ़ियों का घुमाव होना चाहिए। इसके अलावा लिफ्ट के लिये भी दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।
Latest Lifestyle News
Related Video