वास्तु शास्त्र में आज जानिए कलाई में पहनी जाने वाली घड़ी के बारे में। आम तौर पर देखा गया है कि लोग अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी को सोते समय अपने तकिये के नीचे रखकर सोते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घड़ी को कभी भी तकिये के नीचे रखकर नहीं सोना चाहिए।
तकिये के नीचे घड़ी रखकर सोने से उसकी आवाज़ नींद में खलल तो डालती ही है, साथ ही उससे निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक तरंगें हमारे दिमाग और हृदय पर बुरा प्रभाव भी डालती हैं। इन तरंगों के चलते पूरे कमरे में निगेटिव ऊर्जा पैदा हो जाती है जो आपके मन की शांति को भंग कर देती है और तनाव पैदा कर देती है।
साथ ही आपकी विचारधारा को नकारात्मक बना देती है। कल हम बात करेंगे घर में किस आकृति की घड़ी लगाना शुभ होता है। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा कलाई में पहनी जाने वाली घड़ी की। उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु जरूर ठीक करेंगे।