वास्तु शास्त्र में आज जानिए किस ग्रह के लिये कौन-सा अन्य ग्रह मित्र, शत्रु या सम है और उस हिसाब से आपको किस ग्रह की चीज़ों को किसके साथ रखना चाहिए या किसके साथ नहीं रखना चाहिए, ये हम आपको बतायेंगे।
सूर्य ग्रह के लिये चन्द्रमा, मंगल और गुरु मित्र हैं, बुध सम है, जबकि शुक्र और शनि ग्रह शत्रु हैं। इसके अलावा चन्द्रमा के लिये सूर्य और बुध मित्र हैं, मंगल, गुरु, शुक्र और शनि सम हैं। बुध के लिये सूर्य और शुक्र मित्र हैं, मंगल, गुरु और शनि सम हैं, जबकि चन्द्रमा शत्रु है।
गुरु के लिये सूर्य, चन्द्रमा और मंगल मित्र हैं, शनि सम है, जबकि बुध और शुक्र शत्रु समान है। शुक्र के लिये बुध और शनि मित्र हैं, मंगल और गुरु सम हैं, जबकि सूर्य और चन्द्रमा शत्रु हैं।
इसके अलावा शनि के लिये बुध और शुक्र मित्र हैं, गुरु सम है, जबकि सूर्य, चन्द्रमा और मंगल शत्रु हैं। अतः इस चर्चा को ध्यान में रखते हुए आपको विभिन्न चीज़ों का प्लेसमेंट करना चाहिए।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे
Vastu Tips: डाइनिंग टेबल रखते समय ध्यान रखें ये बातें, हो सकती हैं पेट संबंधी बीमारियां
Vastu Tips: बिल्कुल भी इस दिशा में न रखें माइक्रोवेव, जानिए अन्य इलेक्ट्रानिक समान किचन में रखने की सही दिशा
Vastu Tips: किचन में सिंक, नल लगवाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
Latest Lifestyle News