वास्तु शास्त्र में आज जानिए शनि ग्रह के बारे में। अन्य किस ग्रह से शनि का क्या संबंध है, कौन शनि के लिये मित्र, सम या शत्रु है और किस-किस ग्रह की चीज़ों को शनि संबंधी चीज़ों के साथ रखा जा सकता है, आज हम इस सबकी चर्चा करेंगे।
सबसे पहले आपको बता दें कि शनि ग्रह के लिये बुध और शुक्र मित्र हैं, गुरु सम है, जबकि सूर्य, चन्द्रमा और मंगल शनि के लिये शत्रु समान हैं। इसका साफ-साफ ये मतलब है कि आप बुध और शुक्र संबंधी चीज़ों को शनि संबंधी चीज़ों के साथ रख सकते हैं।
साथ ही गुरु संबंधी चीज़ों जैसे पीले रंग की कोई चीज़, पीली दाल, केसर आदि को भी शनि संबंधी चीज़ों के साथ रखा जा सकता है, लेकिन एक डिस्टेंस मेन्टेन करके। लेकिन ध्यान रहे कि सूर्य, चन्द्रमा और मंगल ग्रह से संबंधित चीज़ों को शनि की चीज़ों के साथ रखने से आपको बचना चाहिए। ये तीनों शनि के लिये शत्रु समान हैं।
अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, हमेशा रहेगा वरुण देव का आर्शीवाद
Vastu Tips: ऑफिस की इस दिशा में बिल्कुल भी ना लगाएं मोमबत्ती, कर्मचारियों पर पड़ेगा बुरा असर
Latest Lifestyle News