वास्तु शास्त्र में आज हम आपको बताएंगे कि दुकानदार अपनी दुकान में उत्तर दिशा को छोड़कर और कहां बैठ सकते हैं, जिससे उनके कारोबार को फायदा पहुचें। अगर दुकान का मालिक कैबिन में बैठता है तो कैबिन के लिए नैऋत्य कोण, यानि की दक्षिण-पश्चिम दिशा का चुनाव करना उत्तम रहता है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये भी है कि कैबिन का प्रवेश द्वार आग्नेय कोण यानि की दक्षिण व पूर्व दिशा का कोना और वायव्य कोण यानि उत्तर-पश्चिम दिशा में ना ही बनवाएं तो बेहतर रहता है।
कैबिन का एंट्री गेट ईशान कोण, उत्तर दिशा या फिर पूर्व दिशा में बनवाया जा सकता है। लेकिन दुकान पश्चिम दिशा में है तो क्या करें.... ऐसे में अगर संभव हो तो दुकानदार बैठने के लिए ईशान कोण का चुनाव ना करें।