A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में ना खुदवाएं गड्ढा, बढ़ता है कर्ज का बोझ

Vastu Tips: घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में ना खुदवाएं गड्ढा, बढ़ता है कर्ज का बोझ

इस दिशा में गड्ढा करने से गृह स्वामी पर कर्ज का बोझ हो जाता है और कई बार प्रॉपर्टी नीलाम होने की नौबत भी आ सकती है।

Vastu Tips In Hindi For Home- India TV Hindi घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में ना खुदवाएं गड्ढा

Vastu Tips In Hindi: वास्तु शास्त्र में कल हमने पश्चिम दिशा में शौचालय बनवाने के बारे में बात की थी और आज हम बात करेंगे उत्तर-पश्चिम दिशा के बारे में। प्राचीन वास्तुशास्त्र में उत्तर-पश्चिम दिशा को दही मथने, औषधियों और भोज्य पदार्थों के रखे जाने के लिये और रति गृह के लिये निर्देशित किया गया है। 

व्यवहार में ये देखा गया है कि घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में गड्ढा करने के बहुत शुभ परिणाम देखने में नहीं आते। इस दिशा में गड्ढा करने से गृह स्वामी पर कर्ज का बोझ हो जाता है और कई बार प्रॉपर्टी नीलाम होने की नौबत भी आ सकती है, लेकिन ध्यान रहे कि गड्ढ़ा बनाने के लिये बुरी माने जाने वाली दिशाओं में उत्तर-पश्चिम दिशा तीसरी दिशा है। सबसे बुरी दिशा है- दक्षिण-पश्चिम | 

दूसरी बुरी दिशा है दक्षिण-पूर्व और तीसरी बुरी दिशा है उत्तर-पश्चिम, लेकिन कुछ सावधानियों के साथ उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय बनाया जा सकता है तो किन सावधानियों को अपनाकर आप उत्तर-पश्चिम दिशा में शौचालय बना सकते हैं इसके बारे में हम कल चर्चा करेंगे। 

Latest Lifestyle News