A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: फर्नीचर के किनारे नुकीले होने से घर में आती है निगेटिविटी, पंचक नक्षत्रों के दौरान ना खरीदें लकड़ी

Vastu Tips: फर्नीचर के किनारे नुकीले होने से घर में आती है निगेटिविटी, पंचक नक्षत्रों के दौरान ना खरीदें लकड़ी

कोई भी फर्नीचर खरीदते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के किनारे अधिक नुकीले नहीं होने चाहिए।

Vastu Tips in Hindi- India TV Hindi घर में फर्नीचर के लिए वास्तु टिप्स

Vastu Tips in Hindi: वास्तु शास्त्र में अब तक बात हुई थी कि फर्नीचर या फर्नीचर के लिये इस्तेमाल होने वाली लकड़ी की दिशा के बारे में और आज हम बताएंगे फर्नीचर से जुड़ी अन्य बातों के बारे में।

अगर आप घर में या ऑफिस में लकड़ी से जुड़ा कोई काम शुरू करना चाहते हैं तो ध्यान रहे कि पंचक नक्षत्रों के दौरान कभी भी लकड़ी का काम न करवाएं। यहां तक कि घर बनाने के लिये लकड़ी खरीदकर भी नहीं रखनी चाहिए। आपको बता दें कि धनिष्ठा से लेकर रेवती तक के पांच नक्षत्रों को पंचक नक्षत्र कहा जाता है।

इनमें धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र शामिल हैं। इसके अलावा कोई भी फर्नीचर खरीदते समय ये ध्यान रखना चाहिए कि फर्नीचर के किनारे अधिक नुकीले नहीं होने चाहिए। नुकीले किनारे निगेटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं। इसलिए नुकीले चीज़ों को अवॉयड करना चाहिए।

Latest Lifestyle News