A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र फेंगशुई के अनुसार घर में इस तरह लगाने से होती है धन-समृद्धि

फेंगशुई के अनुसार घर में इस तरह लगाने से होती है धन-समृद्धि

फेंगशुई और वास्तु के अनुसार हम हर काम करते है। उसके हिसाब से हम हर चीज को उसकी जगह से हटाकर दूसरी जगह रख देते है। जैसा कि वास्तु में बताया गया हो। इसी तरह हमारे घर में लगा हुआ शीशा भी काफी प्रभाव डालता है।

mirror

  • फेंगशुई के अनुसार अगर आप अपने दापत्यं जीवन में खुशियां चाहते है तो कभी भी अपने बेडरुम में अपने बेड के सामने शीशा न लगाएं। क्योंकि ऐसा करने से पति-पत्नी क संबंधों में दरार पड जाती है। इतना ही नहीं दोनों के बीच अलगाव भी उत्पन्न हो जाता है। इसलिए कभी भी बेडरुम में शीशा न लगाएं। अगर लगना जरुरी है तो उसे जब काम न हो तो ढक कर रखें। इससे काफी प्रभाव पडेगा। इससे इनका अशुभ वाला असर कम हो जाएगा।
  • फेंगशुई के अनुसार माना जाता है कि अगर आपने डायनिंग रूम में खाने की टेबल के सामने शीशा लगाया हुआ है तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। ऐसा करने से आपके दरवाजें में हमेशा खुशियां और सौभाग्य खड़ा रहेगा। साथ ही आपके घर में कोई बीमारी नहीं आएगी।
  • अगर आपके घर का शीशा अचानक चटक जाए तो इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है। साथ ही यह इशारा करता है कि आपके घर में कोई बड़ी समस्या आने वाली है। इसलिए इसे चुरंत घर से हटा दें साथ ही अपने घर में कभी भी टूटा, गंदा, नुकीला शीशा न रखें। इसे अशुभ माना जाता है।

Latest Lifestyle News