वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने जानें वास्तु दोष के बारे में जिनसे पिता और पुत्र के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। कई बार ऐसा भी होता है कि छोटी छोटी बातों पर ही सही लेकिन घर में पिता और पुत्र के बीच विवाद होता रहता है। अगर आपके साथ ऐसा कुछ है तो यकीनन घर में वास्तु दोष इसका अहम कारण हो सकता है। अब हम कुछ ऐसे वास्तु टिप्स आपको देंगे जिन्हे अपनाकर आप इन विवादों से छुटकारा पा सकते हैं और पिता के साथ अपने रिश्ते को मधुर बना सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पिता-पुत्र के बीच तनाव का सबसे बड़ा कारण घर के उत्तरी-पूर्वी कोने का दूषित होना माना जाता है। इसलिए इन सबसे छुटकारा पाने के लिये घर की उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. साथ ही इस दिशा में कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। उत्तर-पूर्व दिशा साफ रखने से घर के सदस्यों के बीच आपसी मन-मुटाव खत्म होता है और एक-दूसरे के बीच पनपा ईर्ष्या का भाव समाप्त हो जाता है।
ये भी पढ़ें-
Latest Lifestyle News