वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्व दिशा में फर्श के कलर के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में हरा रंग करवाना अच्छा माना जाता है । अतः कोशिश करके पूर्व दिशा के फर्श के पत्थर का रंग भी ऐसा रखना चाहिए, जो कि हरे रंग का हो या जिसमें हरे रंग की आभा दिखायी देती हो । ऐसा करने से घर के लोगों को बहुत फायदा मिलता है और खासकर कि घर के बड़े बेटे को ।
जी हां, पूर्व दिशा में हरे रंग का पत्थर लगवाने से या अन्य कोई हरे रंग की चीज़ रखने से घर के बड़े बेटे को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है । उसके जीवन की गति हमेशा बनी रहती है । जीवन में चाहें कोई भी परेशानी हो, वो उससे बाहर निकलने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेता है ।
वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा की फर्श में लगाएं सफेद रंग का मार्बल, मिलेंगे बेहतरीन लाभ
Latest Lifestyle News