A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: घर पर पूर्व दिशा की ओर लगवाएं खिड़की, घर में रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

Vastu Tips: घर पर पूर्व दिशा की ओर लगवाएं खिड़की, घर में रहेगी सकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें खिड़कियों की घर हो, फ्लैट हो, ऑफिस हो या बिल्डिंग सब जगह खिड़कियों का होना बेहद जरूरी है।

Vastu tips about windows- India TV Hindi Vastu tips about windows

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें खिड़कियों की घर हो, फ्लैट हो, ऑफिस हो या बिल्डिंग सब जगह खिड़कियों का होना बेहद जरूरी है।

अगर आपने सही दिशा में खिड़कियां लगाई तो यहां से ताजी हवा, रोशनी और सकारात्मक ऊर्जा अंदर प्रवेश करती है, जिनका सीधा असर वहां रहने वाले या काम कर रहे लोगों के माहौल पर पड़ता है। इसलिए इनका निर्माण करवाते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश कर घर में संकट उत्पन्न कर सकती है।

Vastu Tips: बेसमेंट में पूर्व दिशा की ओर लगाएं खिड़कियां, होगा शुभ

आज हम आपको बता रहे हैं खिड़कियों की दिशा के बारे में। आखिर किस दिशा में खिड़कियां लगवाना अच्छा रहता है और किस दिशा में नहीं घर, फ्लैट, ऑफिस या बिल्डिंग, सब जगह खिड़कियों कि लिए पूर्व, उत्तर और पश्चिम दिशा को ही सबसे उत्तम माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है। लेकिन दक्षिण दिशा में कभी भी खिड़की नहीं बनवानी चाहिए।

संबधित खबरें-

Vastu Tips: पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बनवाएं बेसमेंट, आएगी सकारात्मक ऊर्जा

पूजा के समय सूती, रेशमी या ऊनी कपड़े से बने आसन का करें इस्तेमाल, सौभाग्य, लक्ष्मी की होगी प्राप्ति

Latest Lifestyle News