Vastu Tips: भूलकर भी इन दिशा में न बनवाएं स्टडी रूम, उत्पन्न होगा भ्रम
घर की हर छोटी से छोटी चीज भी वास्तु के अनुरुप यदि रखी रहे तो व्यक्ति के जीवन से आधी से ज्यादा समस्याएं खत्म हो जाती है।इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
वास्तु शास्त्र आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर में स्टडी रूम किस दिशा में हो। घर की हर छोटी से छोटी चीज भी वास्तु के अनुरुप यदि रखी रहे तो व्यक्ति के जीवन से आधी से ज्यादा समस्याएं खत्म हो जाती है।इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और नकारात्मकता खत्म हो जाती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अध्यन या पढ़ाई के लिए स्टडी रूम पश्चिम या नैऋत दिशा में रखना चाहिये। अगर यह पूजा घर से सटकर बना हो तो अति उत्तम माना जाता है। वहीं कभी भी स्टडी रूम दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिये। ऐसा होने से भ्रम उत्पन्न होता है।जिनका स्टडी रूम उत्तर-पूर्व दिशा में होता है वहां मां सरस्वती, गणेश की प्रतिमा और हरे रंग की फोटो लगाना चाहिये, ऐसा करने से शुभता बनी रहती है।