वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कुछ उपाय, जिन्हें करने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है, साथ ही आपसी प्रेम बना रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय अपना सिर हमेशा इस प्रकार रखें कि जब आप उठें तो आपका मुंह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर हो। इससे धन के देवता कुबेर की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और ध्यान रहे कि उठते समय आपका मुंह कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए।
अगर आपकी सफलता में कुछ अनचाही बाधाएं बार-बार सामने आ रही है तो नियमित रूप से रोज सुबह उठकर सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल भरकर चढ़ाएं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए, बीमारियों तथा अन्य परेशानियों से बचने के लिये घर में ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि भोजन करते समय आपका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो।