वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए वृक्षों के काटने के सही समय के बारे में। जो वृक्ष सूख गये हों, जिनकी पत्तियां झड़ गई हो, जिन पर फल-फूल आदि न लगते हो या जो किसी जगह में अड़चन डाल रहे हों या किसी के लिये उपयोगी न हो, यानी अवांछित वृक्षों को लोग काट देते हैं, लेकिन वो लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी समय इन पेड़ों को कांट देते हैं, जो कि अनुचित है।
किसी भी तरह के पेड़ आदि को काटने के लिये एक सही समय और एक सही विधि होती है, जिसका पालन जरूर करना चाहिए। तो आज मैं आपको इसी सब के बारे में आपको बताऊंगा- नक्षत्रों के हिसाब से मृगशिरा, पुनर्वसु, अनुराधा, हस्त, मूल, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपद, स्वाति और श्रवण नक्षत्र में वृक्षों को काटा जाना अच्छा होता है। इसके अलावा किसी भी वृक्ष को काटने के लिये पहले उसका पूजन भी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: हमेशा सेहतमंद रहने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें इस तरह के गमले
Vastu Tips: नए घर में प्रवेश करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, वरना हो सकता है भारी नुकसान
Vastu Tips: भगवान गणेश की इस तरह की मूर्ति रखने से भाग्य देगा साथ, जानें कौन सी मूर्ति रखने से क्या होगा फायदा
Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं मिट्टी के गमले, होंगे लाभ
Vastu Tips: पानी की टंकी बन सकती है दुर्भाग्य का कारण, घर या होटल पर लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें
Latest Lifestyle News