वास्तु शास्त्र में आज जानिए उत्तर-पूर्व दिशा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में। अधिकतर लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी चीज़ कहीं भी रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करना ठीक नहीं है।
जहां उचित दिशा में रखी गयी चीज़ों से शुभ फल प्राप्त होते हैं, वहीं अनुचित दिशा में रखी गयी चीज़ों से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है और आज हम आपको उत्तर-पूर्व दिशा के बारे में ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं ।
वास्तु शास्त्र के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक, यानी बिजली से जुड़े सामान या गर्मी उत्पन्न करने वाले उपकरणों को कभी भी उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।
इस स्थिति को जितना हो सके, अवॉयड करना चाहिए। अन्यथा ऐसा करने से रिश्तों में खटास आती है। कोई भी एक-दूसरे की बात को ज्यादा तवज्जों नहीं देते हैं।