A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र Vastu Tips: मरीज के सिरहाने काला नमक रखने से सेहत में जल्द होता है सुधार, घरवालों को भी होता है लाभ

Vastu Tips: मरीज के सिरहाने काला नमक रखने से सेहत में जल्द होता है सुधार, घरवालों को भी होता है लाभ

रोगी के खाने में भी सेंधा नमक या काले नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जबकि साधारण नमक का उपयोग कम से कम करना चाहिए।

Vastu Tips for patients health kala namak or sendha namak - India TV Hindi Image Source : PEXELS.COM Vastu Tips: मरीज के सिरहाने काला नमक रखने से सेहत में जल्द होता है सुधार, घरवालों को भी होता है लाभ  

वास्तु शास्त्र में आज जानिए रोगों से मुक्ति दिलाने में नमक के फायदे के बारे में। जब घर में कोई भी सदस्य बीमार पड़ता है तो घर का पूरा माहौल अशांत हो जाता है। यदि आपके घर में भी कोई सदस्य बीमार है तो रोगी के सोने के कमरे में सिरहाने पर एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रख दें, परंतु ध्यान दें कि रोगी का सिरहाना पूर्व दिशा की ओर हो।

रोगी के खाने में भी सेंधा नमक या काले नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए, जबकि साधारण नमक का उपयोग कम से कम करना चाहिए। ऐसा करने से रोगी की सेहत में जल्द ही सुधार होने लगता है। इस तरह से घर का अशांत माहौल भी शांत होने लगेगा। 

अन्य संबंधित खबरों के लिए क्लिक करे

Vastu Tips: घर पर इस तरह रखें हाथी की मूर्तियां, सुख-समृद्धि के दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्यार

Vastu Tips: लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मेन गेट पर लगाने से घर में आती हैं खुशियां, होता है ये भी फायदा

Latest Lifestyle News