Vastu Tips: ऑफिस में तिजोरी रखते समय ध्यान रखें ये बात, कभी नहीं होगी धन की कमी
एक ऑफिस में जितना महत्वपूर्ण स्थान उस ऑफिस के बॉस या मुख्य अधिकारी का होता है, उतना ही कैशियर के केबिन का भी होता है। इसके साथ ही तिजोरी का भी दिशा भी महत्व रखती हैं।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य प्रकाश से जानिए ऑफिस में कैशियर के कैबिन और तिजोरी के बारे में। एक ऑफिस में जितना महत्वपूर्ण स्थान उस ऑफिस के बॉस या मुख्य अधिकारी का होता है, उतना ही कैशियर के केबिन का भी होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में कैशियर के केबिन के लिये या उसके बैठने के लिये उत्तर दिशा में व्यवस्था होनी चाहिए। ये इस काम के लिये सबसे उचित दिशा है। क्यूंकि इस दिशा में धन के देवता कुबेर का वास माना जाता है, जिसके चलते वो इस दिशा में रखे धन आदि कीमती सामान की स्वयं रक्षा करते हैं।
उत्तर दिशा में कैशियर का कैबिन होने के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि बैठते समय कैशियर का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए, जबकि तिजोरी को दक्षिण दिशा में इस प्रकार रखना चाहिए कि उसका मुंह उत्तर दिशा की तरफ ही खुले। वैसे आप तिजोरी को पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं, लेकिन तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की तरफ ही खुलना चाहिए।