- अगर घर की दक्षिण दिशा में पानी से जुड़ा कोई भी सामान होता है, किसी प्रकार का नल्का या फव्वारा या फिर पानी की टंकी होती है तो इससे आमदनी से ज्यादा खर्च होने की संभावना होती है।
- अगर व्यापारिक उपयोग के लिए प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं तो उसके वास्तु दोष की तरफ अपना ध्यान जरूर रखें। जिस प्लॉट का दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर कट होता है वह प्रॉपर्टी बिजनेस के लिए सही नहीं है।
- वास्तु के अनुसार अपने घर में ऐसी तस्वीरें नही लगानी चाहिए जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आए। इसके लिए घर पर सुखे पौधे, वीरान जगह, या फिर हिसंक जानवर की न लगाएं। इसके आलावा आप सकारात्मक ऊर्जा के लिए घर की दीवारों पर हंस, राधा-कृष्ण या इससे संबंधित कोई तस्वीर लगा सकते है। अगर आपके मन में हमेशा हलचल रहती हो और तनाव में रहते है तो कोई प्राकृति दर्शाती तस्वीर पूर्व दिशा की ओर लगा ले। इससे आपको शांति और सुकून मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े उपायों के बारें में
Latest Lifestyle News