Vastu Tips: अगर आपका घर है छोटा तो दर्पण लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
जिन लोगों का घर बहुत छोटी जगह में बना हो या घर में बने कमरों का साइज़ बहुत छोटा और सामान रखने की वजह से घर या कमरा भरा-भरा लगता हो। तो दर्पण लगाते समय करे इस दिशा का चुनाव।
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए दर्पण लगाने के अन्य फायदों के बारे में। जिन लोगों का घर बहुत छोटी जगह में बना हो या घर में बने कमरों का साइज़ बहुत छोटा और सामान रखने की वजह से घर या कमरा भरा-भरा लगता हो, तो ऐसी स्थिति में घर को थोड़ा खाली दर्शाने के लिये या घर के स्पेस को बढ़ा हुआ दिखाने के लिये वहां की उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर या उत्तर-पूर्व के कोने, यानी ईशान कोण में एक बड़ा-सा दर्पण लगवा सकते हैं।
आप अपने कमरे में ड्रेसिंग टेबल भी इसी दिशा में लगा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि दर्पण बहुत अधिक भारी नहीं होना चाहिए। दर्पण जितना हल्का होगा, कमरे का प्रतिबिम्ब उतने ही अच्छे तरीके से दमकेगा। इससे घर में आये अन्य लोगों को भी कमरा बहुत संकुचित नहीं लगेगा।