वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए अलमारियों के दरवाजे पर लगे आइने के बारे में। आजकल फैशन के दौर में ऐसी आलमारियां आ रही हैं जिनके दरवाजे पर बाहर की तरफ से शीशा लगा होता है।
वास्तु नियम के अनुसार यह बिल्कुल ठीक नहीं है। क्योंकि नियम के अनुसार अलमारी रखने की दिशा दक्षिण या पश्चिम है जबकि वास्तु के अनुसार शीशा लगाने के लिये पूर्व या उत्तर दिशा को अच्छा माना जाता है। इसलिए अगर अलमारी के दरवाजे पर शीशा लगा होगा तो वह ठीक नहीं है। यह नकारात्मकता का प्रतीक है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है। आपकी आय में कमी आ सकती है। ऐसी अलमारी अधिकतर कपड़ों की होती है।