Vastu Tips: कभी भी इस तरह का न खरीदें दर्पण, घर में बढ़ेगी नेगेटिविटी
अधिकतर लोग जब दर्पण या शीशा खरीदने जाते हैं, तो केवल उसकी बनावट या रंग-रूप पर ध्यान देते हैं। हम ये नहीं कह रहे हैं कि इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, लेकिन साथ ही कुछ अन्य बातों का भी ख्याल रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए दर्पण का चुनाव करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ खास बातों के बारे में। अधिकतर लोग जब दर्पण या शीशा खरीदने जाते हैं, तो केवल उसकी बनावट या रंग-रूप पर ध्यान देते हैं। हम ये नहीं कह रहे हैं कि इन चीज़ों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, लेकिन साथ ही कुछ अन्य बातों का भी ख्याल रखना चाहिए।
दर्पण खरीदते समय एक तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शीशे के कोने नुकीले या चुभने वाले नहीं होने चाहिए। साथ ही शीशा अपने फ्रेम से बहुत अधिक उभरा हुआ या दबा हुआ नहीं होना चाहिए। साथ ही उसमें अपना चेहरा देखने पर, चेहरा धुंधला, तिरछा या सामान्य से अधिक लंबा या छोटा नहीं दिखना चाहिए।
ऐसे दर्पण या शीशे आपकी प्रतिभा को हानि पहुंचाते हैं और निगेटिव ऊर्जा का प्रवाह करते हैं। इस सबके अलावा दर्पण खरीदते समय उसके फ्रेम के रंग पर भी ध्यान देना चाहिए।