वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंद प्रकाश से जानिए किस दिशा में आइना नहीं लगाया जाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा और आग्नेय, वायव्य एवं नैऋत्य कोण की दीवार पर आइना यानी कि मिरर नहीं लगाना चाहिए।
अगर आपके घर या ऑफिस की इन दिशाओं में मिरर लगा है तो उसे तुरंत वहां से हटा दे क्योंकि यह अशुभ होता है। यदि आप उसे नहीं हटा सकते, क्योंकि कई घरों में आइना दीवार पर टाइलस के बीच में लगा होता है, यानी इस तरह से लगा होता है कि उसे हटाना संभव नहीं है। तो आप उस पर कोई कपड़ा ढक सकते हैं जिससे उसकी आभा किसी भी वस्तु पर न पड़े। इस दिशा में लगा आइना नुकसान ही देता है. इन दिशाओं में आइना लगाने से भय़ बना रहता है।