A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु शास्त्र: चाहते है धनवान होना, तो घर पर लगाएं ये पेड़-पौधे

वास्तु शास्त्र: चाहते है धनवान होना, तो घर पर लगाएं ये पेड़-पौधे

अपने घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार ही पेड़-पौधें लगाएं । जिससे आपके घर में सुख-शांति के साथ कभी भी धन की कमी न हो। जानिए ऐसे कौन से पेड़-पौधें है जो वास्तुशास्त्र के अनुसार शुभ होते है।

awla
  • अगर आप अपने घर के बाहर आंवले का पेड़ उत्तर दिशा और पूर्व दिशा में लगाना चाहिए। इसको लगाने से परिवार के लोगों की परेशानियां कम होती हैं।
  • मनी प्लांट पत्तों का सुंदर हरा रंग एवं इसके पत्तों का आकार दोनों ही लोगों को इसे घर में सजाने के लिए लगाते है, लेकिन क्या आप जानते है कि इसे लगाने से काफी फायदें भी है। इसे पैसों का पेड़ भी कहते है। वास्तुशास्त्र के अनुसार मनी प्लांट जितना अधिक फलता-फूलता है उतनी ही घर में सुख एवं समृद्धि आती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसकी नियमित रूप से साफ-सफाई और रोज पानी देना चाहिए। अगर आपने इसे किसी बोतल या जार में लगा रहें तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका पानी 5-6 दिन में बदलतें रहें, क्योंकि गंदा पानी नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है।

Latest Lifestyle News