वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मुख्य द्वार के बाहर की एरिया के बारे में। घर के मुख्य द्वार और खिड़कियों से ही घर में ऊर्जा प्रवेश करती हैं और अगर घर के मुख्य द्वार के सामने किसी भी प्रकार की रुकावट या कोई अवरोध हो तो यह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।
अगर आपके घर के सामने कोई पेड़ या खम्बा खड़ा है या कोई गड्ढा है तो यह आपके लिए एक अशुभ संकेत है। इससे आपके परिवार के सदस्यों को मानसिक पीड़ा हो सकती है। इनके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रोज स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और घर के बाहर गड्ढे को तुरंत भर दें।
कई बार हम घर की साज-सजावट के लिए घर के बाहर मुख्य द्वार पर बेल-पौधे लगा देते हैं जो कि वास्तु के अनुसार बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसकी बजाय मुख्य द्वार पर क्रिस्टल बॉल लगाएं या फिर मुख्य द्वार पर लाल रंग का फीता बांधें जिससे घर में नकरात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाएगी।