वास्तु शास्त्र में आज हम आपको घर के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम दिशा में फ्लोर के कलर के बारे में बतायेंगे । वास्तु शास्त्र के अनुसार घर हो या ऑफिस, इनके दक्षिण-पश्चिम हिस्से में येलो कलर के स्टोन, यानि पीले रंग के मार्बल का चुनाव करना अच्छा माना जाता है । अगर आप पूरे फर्श पर येलो स्टोन ना लगवाना चाहें, तो आप इस दिशा के थोड़े-से हिस्से में येलो स्टोन, यानी पीले रंग का पत्थर लगाकर भी इस दिशा से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं ।
ऐसा करने से घर या ऑफिस में कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होती है । सभी चीज़ों में स्थिरता बनी रहती है । साथ ही घर में माता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है ।
Latest Lifestyle News