A
Hindi News लाइफस्टाइल जीवन मंत्र वास्तु टिप्स: घर में दक्षिण-पश्चिम हिस्से में येलो रंग का मार्बल लगाना होता है शुभ

वास्तु टिप्स: घर में दक्षिण-पश्चिम हिस्से में येलो रंग का मार्बल लगाना होता है शुभ

घर या ऑफिस में पीले रंग का मार्बल लगवाकर खुशियां लाई जा सकती हैं। आइए आपको बताते हैं वास्तु के अनुसार किस दिशा में येलो रंग का मार्बल लगवाना चाहिए।

 Vastu Tips (वास्तु टिप्स) for Flooring- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM वास्तु टिप्स

वास्तु शास्त्र में आज हम आपको घर के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम दिशा में फ्लोर के कलर के बारे में बतायेंगे । वास्तु शास्त्र के अनुसार  घर हो या ऑफिस, इनके दक्षिण-पश्चिम हिस्से में येलो कलर के स्टोन, यानि पीले रंग के  मार्बल का चुनाव करना अच्छा माना जाता है । अगर आप पूरे फर्श पर येलो स्टोन ना  लगवाना चाहें, तो आप इस दिशा के थोड़े-से हिस्से में येलो स्टोन, यानी पीले रंग का  पत्थर लगाकर भी इस दिशा से संबंधित शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं ।

 ऐसा करने से  घर या ऑफिस में कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होती है । सभी चीज़ों में स्थिरता बनी  रहती है । साथ ही घर में माता का स्वास्थ्य अच्छा रहता है ।

Latest Lifestyle News