वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में जो हम फर्नीचर लाते है वो हमारी सफलता, तरक्की, खुशियां लेकर आती है। इसलिए कभी भी फर्नीचर सोचे-समझकर ही घर लाना चाहिए। जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहें। जानिए कैसे, कब, कहां फर्नीचर लाना चाहिए।
furniture
आपने फर्नीचर किस दिशा में रखा है। यह भी वास्तु के अनुसार बहुत ही जरुरी है। इससे आपको शुभ और अशुभ फल मिल सकता है। इसलिए हल्का फर्नीचर उत्तर और पूर्व दिशा में और भारी फर्नीचर पश्चिम और दक्षिण दिशा में रखें।
अगर आप घर पर ही फर्नीचर का काम करा रहे है, तो इसे दक्षिण या पश्चिम की दिशा में शुरु करते हुए पूर्व या उत्तर की ओर खत्म कराएं। इससे आपके घर में धन-धान्य और तरक्की आएगी।
आप घर पर जिस लकड़ी को फर्नीचर बनाने के लिए लाएं हो। उसे उत्तर-पूर्व या फिर पूर्व, उत्तर की ओर रखें, क्योंकि फर्नीचर बनाने में देरी आपको धन हानि दे सकते है।