वास्तु शास्त्र में हर रंग का अपना महत्व है। कई बार वास्तु दोष के कारण आपका व्यापार कम हो जाता है या रुक जाता है। ऐसे में आप काले रंग के इस्तेमाल से अपने व्यापार में आई रुकावट को दूर कर सकते हैं।
दक्षिण-पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर हां, तो क्यों किया जा सकता है। अगर नहीं, तो क्यों नहीं किया जा सकता है?
काले रंग का तत्व पानी है। पानी लकड़ी का पोषक है। दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी-बहुत मात्रा में काला रंग करवाने से दक्षिण-पूर्व से जुड़े तत्वों को मदद मिलेगी। अगर जीवन में व्यापार एकदम रुक गया हो, विकास हो ही ना रहा हो और बड़ी बेटी परेशान हो, आप के कमर या कूल्हे में कोई तकलीफ हो गई हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा के एकदम निचले हिस्से में थोड़ा-सा काला रंग करवाने से चीजों में सुधार होने लगता है।