Vastu Tips: घर पर कभी भी इस तरह न रखें झाड़ू, आ सकती है तंगी
आचार्य इंदु प्रकाश से जानें झाडू से जुड़ी कुछ और जानकारियां।
Vastu Tips: शास्त्रों में कहा गया है कि घर को हमेशा साफ रखना चाहिए। जिससे घर में दरिद्रता का वास न हो। इसके लिए सबसे ज्यादा अहमियत होती है झाड़ू की। जिससे हम घर की साफ-सफाई करते है और किसी भी जगह रख देते है। लेकिन आपको बता दें कि वास्तु के अनुसार झाड़ू को कही भी रख देना गलत माना जाता है। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं रहेगा और आपके घर में दरिद्रता छाई रहेगी। आचार्य इंदु प्रकाश से जानें झाडू से जुड़ी कुछ और जानकारियां।
वास्तु में झाडू का विशेष महत्व है। माना जाता है कि अपने घर की झाडू को धन की तरह ही छिपाकर रखना चाहिए। झाडू को खुले में रखना और हर समय सभी की नज़रों में आना शुभ नहीं माना जाता। साथ ही सदैव इस बात का ध्यान रखें कि झाडू कभी भी खड़ी ना हो यानि झाडू को खड़ा करके कभी नहीं रखना चाहिए इससे घर में दरिद्रता का वास हो जाता है। झाडू को हमेशा ज़मीन पर लेटा कर रखना चाहिए।
Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न रखें झाड़ू, आएगी दरिद्रता
मंदिर में रखी मूर्ति या तस्वीर अचानक टूट जाए तो तुरंत करें ये काम
Vastu Tips: भूलकर भी पूजा के दौरान न चढ़ाएं सुखे फूल, हो जाएगें गरीब
Vastu Tips: घर पर लगाएं तुलसी का पौधा, रहेगी आपके ऊपर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा